क्लाउड स्टोरेज क्या है और इसके प्रकार [Cloud Storage Kya Hai]

फिलहाल यूजर्स जितने भी फिजिकल स्टोरेज डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे है, सभी डिवाइस प्राइवेट डाटा के लिए सुरक्षित नहीं है। क्योंकि फिलहाल फिजिकल स्टोरेज डिवाइस को सुरक्षित स्टोरेज ऑप्शन नहीं माना जाता है। यदि फिजिकल स्टोरेज डिवाइस को संभलकर न रखा जाए तो यह कभी भी खराब हो सकता है।

लेकिन क्लाउड स्टोरेज सभी यूजर्स के लिए एक ऐसा स्टोरेज ऑप्शन है जो काफी ज्यादा सिक्योर होता है। क्योंकि क्लाउड स्टोरेज एक नए जमाने का डिजिटल स्टोरेज ऑप्शन है। सभी बड़े कंपनी क्लाउड स्टोरेज का ही इस्तेमाल करता है अपने जरूरी डाटा को स्टोर करने के लिए।

क्लाउड स्टोरेज क्या है?

क्लाउड स्टोरेज कंप्यूटर डेटा स्टोरेज का एक मॉडल है जिसमें डिजिटल डेटा को लॉजिकल पूल में स्टोर किया जाता है, ओर इसे “क्लाउड” कहा जाता है।  साधारण भासा में क्लाउड स्टोरेज भी एक तरह का स्टोरेज डिवाइस ही है, लेकिन यह फिजिकल स्टोरेज डिवाइस नहीं है।

क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल सिर्फ इंटरनेट के मदद से ही करा जा सकता है। कंपनी अपने अलग अलग डाटा सर्वर का इस्तेमाल करके एक क्लाउड स्टोरेज बनता है। जिसमे यूजर के एक फाइल को सभी सर्वर में रखा जाता ही। क्योंकि इससे यूजर के डाटा ज्यादा सुरक्षित रहता है।

क्लाउड स्टोरेज देने वाले कंपनी यूजर्स से महीने या सालभर के हिसाब से पैसा लेता है ओर यूजर को 10GB से लेकर 5TB तक क्लाउड स्टोरेज प्रोवाइड करता है। जितना ज्यादा क्लाउड स्टोरेज की जरूरत आपको होगा उतना ज्यादा पैसा आपको देना होगा।

मार्केट में काफी ज्यादा क्लाउड स्टोरेज प्रोवाइडर मजूड है लेकिन सभी सुरक्षित नहीं है। कौन सा क्लाउड स्टोरेज सुरक्षित है यह पता करने के लिए किसी भी क्लाउड स्टोरेज प्रोवाइडर के बारे में इंटरनेट में रिव्यूज, गूगल प्ले स्टोर में रेटिंग, आदी देख सकते हो।

यदि किसी क्लाउड स्टोरेज में end to end encryption ओर Zero knowledge encryption के सिक्युरिटी मिलता है। तो वो क्लाउड स्टोरेज काफी सुरक्षित माना जाता है। इन दोनों सिक्युरिटी ऑप्शन के बिना किसी भी क्लाउड स्टोरेज को इस्तेमाल करना बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है।

क्लाउड स्टोरेज के प्रकार

क्लाउड स्टोरेज 4 प्रकार के होते है। सभी क्लाउड स्टोरेज के प्रकरो का अलग अलग करोनो ओर जगहों में इस्तेमाल करा जाता है।

1.     Private cloud storage (प्राइवेट क्लाउड स्टोरेज)

2.     Public cloud storage (पब्लिक क्लाउड स्टोरेज)

3.     Hybrid cloud storage (हाइब्रीड क्लाउड स्टोरेज)

4.     Community cloud storage.(कम्युनिटी क्लाउड स्टोरेज)

क्योंकि सभी यूजर को इन सभी प्रकारों के क्लाउड स्टोरेज की जरूरत नहीं होता है। एक स्मार्टफोन ओर कंप्यूटर यूजर को सिर्फ हाइब्रिड क्लाउड स्टोरेज की ही जरूरत होता है। पॉपुलर क्लाउड स्टोरेज जेसे Google Drive, माइक्रोसॉफ्ट onedrive, आदी हाइब्रिड क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल करके बनाया गया है।

क्लाउड स्टोरेज ओर फिजिकल स्टोरेज डेविस के बीस क्या अंतर है

किसी भी फाइल्स , फोटोज, विडियोज, आदी को हमारे स्मार्टफोन, लैपटॉप, डेस्कटॉप , आदी में स्टोर करने के लिए sd card, hard drive, SSD, आदी जेसे स्टोरेज डिवाइस का इस्तेमाल करते है। Sd card, SSD, hard drive, आदी स्टोरेज डेविस को हम हाथ से पकड़ सकते है ओर अपने साथ रख भी सकते है इसीलिए इन स्टोरेज डेविस को आसान भासा में फिजिकल स्टोरेज डेविस कहते है।

क्लाउड स्टोरेज को यूजर इंटरनेट का इस्तेमाल करके दुनिया के किसी भी कोने से इस्तेमाल कर सकता है। यूजर अपने अकाउंट को किसी भी ब्राउज़र या ऑफिशियल ऐप्स का इस्तमाल करके login कर सकता है। लेकिन क्लाउड स्टोरेज फिजिकल स्टोरेज डेविस से थोड़ा महंगा है। क्लाउड स्टोरेज का सबसे बड़ा कमी यह है कि कम इंटरनेट स्पीड में इसका इस्तेमाल काफी मुश्किल हो जाता है। जिन लोगो को टेक्नोलॉजी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है उनके लिए क्लाउड स्टोरेज अच्छा स्टोरेज नहीं है।

कौन सा क्लाउड स्टोरेज बेस्ट है?

फिलहाल काफी सारे कंपनी क्लाउड स्टोरेज प्रोवाइड करते है। उनमें से गूगल क्लाउड, माइक्रोसॉफ्ट one ड्राइव , degoo cloud , आदी जेसे क्लाउड स्टोरेज मार्केट में बोहोत पॉपुलर है। लेकिन इन सभी क्लाउड स्टोरेज में से कौन सा आपके लिए बेस्ट है यह आपके जरूरतों पर निर्भर करता है। गूगल ड्राइव एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक अच्छा विकल्प है। ओर यही पर आईफोन यानिं iOS यूजर्स के लिए एप्पल के iCloud सबसे बेस्ट क्लाउड स्टोरेज है।

विंडोज यूजर्स के लिए माइक्रोसॉफ्ट का onedrive एक अच्छा विकल्प हो सकता है लेकिन onedrive में सिर्फ 5GB फ़्री क्लाउड स्टोरेज मिलता है। एक pc के हिसाब से यह बोहोत ही कम है। विंडोज में भी गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करा जा सकता है, इसीलिए यदि आपके onedrive के 5GB फ़्री क्लाउड फूल हो जाए तो आप गूगल ड्राइव भी इस्तेमाल कर सकते हो।

क्लाउड स्टोरेज के बारे में कुछ जरूरी FAQ

क्या क्लाउड स्टोरेज सुरक्षित है?

क्लाउड स्टोरेज आपके जरूरी डाटा के लिए सुरक्षित है, लेकिन इसके लिए आपको सुरक्षित क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल करना चाहिए। यदि आप कोई ऐसे क्लाउड स्टोरेज ऐप का इस्तेमाल करते हैं जिसमें कोई सिक्युरिटी फीचर्स नहीं मिलता है। उन ऐप्स में आपके डाटा सुरक्षित नहीं रहता है।

क्या क्लाउड स्टोरेज को ऑफलाइन इस्तेमाल करा जा सकता है?

नहीं, क्लाउड स्टोरेज को ऑफलाइन इस्तेमाल नहीं करा जा सकता है। लेकिन यदि क्लाउड स्टोरेज के ऐप्स को डाउनलोड करते है तो आप अपने फाइल्स को ऑफलाइन mode में रख सकते हो, जिससे आप बिना इंटरनेट के उन फाइल्स को एक्सेस कर सकते हो।

क्लाउड स्टोरेज इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट की स्पीड कितना होना चाहिए?

3G, 4G, 5G, इन सभी नेटवर्क्स में क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल करा जा सकता है। क्लाउड स्टोरेज में फोटोज, विडियोज, फाइल्स , आदी को अपलोड या डाउनलोड करने के लिए कम से कम 200KBPS की स्पीड जरूरी है। जितना ज्यादा स्पीड होगा उतना जल्दी क्लाउड स्टोरेज में फाइल्स को अपलोड करा जा सकता है।

क्या स्मार्टफोन में क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल करना जरूरी है?

यदि स्मार्टफोन के इंटरनल स्टोरेज कम है , तो sd card से ज्यादा क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है। लेकिन क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट जरूरी है।

क्लाउड स्टोरेज क्या है: निष्कर्ष

क्लाउड स्टोरेज फिलाहल काफी सुरक्षित स्टोरेज ऑप्शन है सभी स्मार्टफोन ओर कंप्यूटर यूजर के लिए। इसीलिए जरूरी दस्तावेजों को सुरक्षित रखने के लिए क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर गूगल प्ले स्टोर में से किसी भी क्लाउड स्टोरेज ऐप को डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है। यदि पसंद आए तो उस क्लाउड स्टोरेज ऐप से एक्स्ट्रा स्टोरेज खरीद भी सकते है।

Hello, I’m Shahnawaz. I’m a small Digital Marketer. I am a fan of technology, music, and writing. I’m also interested in politics and education.

Leave a Comment